कलापद्य भरतनाट्यम नृत्य अकादमी भोपाल द्वारा वार्षिक उत्सव 'नृत्य उपासना' कार्यक्रम संपन्न एवं वन वृक्ष शाल पुस्तक का विमोचन
कलापद्य भरतनाट्यम नृत्य अकादमी भोपाल द्वारा वार्षिक उत्सव 'नृत्य उपासना' कार्यक्रम संपन्न भोपाल के रविंद्र भवन में दिनांक 30-12-2019 भरतनाट्यम की प्रस्तुतियां कलाकारों द्वारा दी गई इस कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती भारती होम्बल के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र शुक्ला कॉर्डिनेटर नेहरू युवा केंद्र भोपाल एवं विशेष अतिथि श्री सिद्धू राम स्वामी एवं विजया कोरवार, श्रीमती पूनम प्रकाश अग्रवाल, श्री प्रदीप कृष्णनजी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे इस अवसर पर कवि डॉ विजय श्रीवास्तव की पुस्तक वन वृक्ष शाल का विमोचन भी किया गया इस नृत्य उपासना उत्सव में 3 वर्ष से लेकर 60 साल तक की छात्राओं ने भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें स्तुति नादम् , अलारिपु ,बंसी हमारी दे दो, हनुमान स्तुति, शंभो महादेव, जय जनार्दन, सीता कल्याणम् , गोपाल कृष्ण, आड़ पोगुनु, नटनम आडिनार, भो शंभो, अम्मा-निम्मा एवं रघुकुल भूषण की प्रस्तुति की गई ! कलापद्य भरतनाट्यम नृत्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्रा जी भी उपस्थित रहे एवं श्रीमती सुषमा मिश्रा कार्यक्रम की संचालक थी इस अवसर पर इस कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती भारती होम्बल एवं उनकी पुत्री सुरभि होम्बल ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 40 से 60 साल तक इस कार्यक्रम को करती आ रही है नृत्य की आराधना हमारे पारिवारिक गुणों में भरी है हम भोपाल में 2 ब्रांचो के साथ नृत्य सीखने वाले छात्रों को भारत की संस्कृति-नृत्य से सराबोर करना चाहते हैं इस कार्यक्रम में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया !
Comments
Post a Comment