यूसीमास अबेकस एजुकेशन द्वारा रविवार को रवींद्र भवन में मैजिक शो - नीरज गोयल
भोपाल,10 नवंबर। यूसीमास अबेकस एजुकेशन द्वारा रविवार को रवींद्र भवन में सभी स्कूली बच्चों के लिए मैजिक शो का आयोजन किया गया। इस मैजिक शो को देखने को बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। मैजिक शो के शरू होने से पहले ही बच्चों और अभिभावकों से रवींद्र भवन परिसर खचाखच भर गया था। यहां बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों ने भी मैजिक शो का भरपूर आनंद उठाया। मध्यप्रदेश में यूसीमास के मास्टर फ्रेंचाइजी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अबेकस एजुकेशन प्रायवेट लिमिटेड के नीरज गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि यूसीमास अबेकस एजुकेशन सिस्टम आज 80 देशो में प्रचलित हैं। जिसने अपने अनूठेपन से पूरे विष्व में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। इसके माध्यम से 5 से 13 साल तक की आयु के बच्चों के दिमाग का सम्पूर्ण विकास किया जाता है। जिससे इन बच्चों में एकाग्रता,स्मरणशक्ति,आत्मविष्वास, आत्मनिर्भरता बढ़ती है। जिसके परिणामस्वरू छात्र केवल गणित ही नहीं अन्य सभी सबजेक्ट को समझने में भी सफल हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि बच्चों के संग यह जीवन पर्यन्त बनी रहती है। वह जीवनभर के लिए केलक्युलेटर फ्री हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे यहां स्कूली छात्रों में गणित का इतना भय है कि हर साल 48 प्रतिशत बच्चे सीबीएसई 10वीं बोर्ड के गणित के पेपर में फेल हो जाते हैं। लेकिन जो भी बच्चे यूसीमास ज्वाईन करेंगे उनमें न सिर्फ गणित का डर हमेषा लिए खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही बच्चों इस सबजेक्ट में लगाव बढ़ जाएगा। इस के आयोजन में इंदौर से आई टीम ने अलग-अलग प्रकार के गणित के जादू से बच्चों का मनमोहा। इस मौके पर यूसीमास भोपाल के बदरीष मर्थी,सुमाथी बदरीष एवं यूसीमास के रीजनल ब्रांच मैनेजर अभिजीत शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे।
Comments
Post a Comment