सोनिया से मिलने आई हसीना ने प्रियंका को गले लगाया

---_बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा भी मौजूद रहेशेख हसीना ने जैसे ही प्रियंका को देखा तो गले लगा कर आशीर्वाद दिया। उल्लेखनीय है कि शेख हसीना चार दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं। उन्होंने वर्लड इकनॉमिक फोरम की इंडिया इकनॉमिक समिट में एक कार्यक्रम की सहअध्यक्षता की। उल्लेखनीय है कि इसी साल जनवरी में बांग्लादेश के आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी की शानदार जीत हासिल की है। हसीना सबसे ज्यादा समय तक बांग्लादेश में प्रधानमंत्री पद पर काबिज हैं।


Comments

Popular posts from this blog

रेत ट्रक ओनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती कलाबाई श्याम आनंद ने अपने नाम के अनुरूप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की, कला और कलाकार और कृतित्व को नाम के अनुरूप स्थापित किया

भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया और समाज सुधार न्याय व्यवस्था को उनकी देन बताया